3 died in the accident देवपहरी क्षेत्र मे 3की मौत 2 की सड़क हादसे मे और एक की डूबने से हुई मौत

- Advertisement -

कोरबा,27 दिसम्बर 2024. 3 died in the accident जिले में लेमरू थाना क्षेत्र के कनसरा देवपहरी के पास सड़क हादसे में बाइक सवार दो दोस्तों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.वहीं एक गंभीर रूप से घायल हो गया.बताया जा रहा है कि देर शाम तीनों बाइक में सवार होकर देवपहरी से अपने गृहग्राम की ओर जा रहे थे.इस दौरान यह हादसा हुआ.मृतक 20 वर्षीय अमृत गोंड और 19 वर्षीय राजेश गोंड बंजारीडांड के रहने वाले थे.वहीं भूलेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया है.

3 died in the accident 

3 died in the accident 
3 died in the accident

बताया जा रहा है कि तीनों बाइक पर सवार थे. तेज रफ्तार होने के कारण मोड़ के पास वे गहरी खाई में जा गिरे.लेमरू थाना में पदस्थ भीम यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलती है पुलिस की मौके पर पहुंची और घटनाक्रम की जानकारी ली.

- Advertisement -

घायल को उपचार के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए रवाना किया गया और परिजनों को इसकी सूचना दी गई.बताया जा रहा है कि तीनों दोस्त थे और शराब के नशे में धुत थे.जिसके चलते यह हादसा हुआ है.फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है.

3 died in the accident 

3 died in the accident 
3 died in the accident

वही देवपहरी जल प्रापत मे पिकनिक मनाने गए बिलासपुर के 15 वर्षीय बालक की डूबने से मौत हो गयी है बताया जा रहा है की बिलासपुर निवासी शुभम कश्यप पिता अरुण कश्यप 15 की देवपहरी जल प्रापत मे डूबने से मौत हो गयी.

3 died in the accident 
3 died in the accident
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -