20 Bad password : भारतीयों के लिए बुरी खबर! क्या आपके फोन पर ये बीस में से कोई पासवर्ड है तो हो जाएँ सावधान, ये रही लिस्ट

- Advertisement -

20 Bad password : भारत में तीन जो सबसे ज्यादा पॉपुलर पासवर्ड हैं उनमें पहले नंबर पर है anmol123. जबकि, दूसरे नंबर पर है sahilji1 और तीसरे नंबर पर है kapil*1234. सोचिए कि इन तीन नाम के लोग भारत में कितने ज्यादा होंगे.

आज आपका फोन एक खजाने की तरह है, जिसमें आपकी निजी जानकारियों के साथ-साथ पैसा भी है. यानी अगर गलती से भी किसी साइबर क्रिमिनल की पहुंच में आपका फोन आ जाए तो आप अपना सब कुछ खो सकते हैं. यही वजह है कि लोग आजकल अपने फोन को सिक्योर करने के लिए उसमें तरह तरह के लॉक का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन भारतीय लोगों को लेकर जो रिपोर्ट सामने आई है, उसने सबको हैरान कर दिया है. चलिए जानते हैं पूरा मामला क्या है.

- Advertisement -
Bad password
Bad password

क्या है पूरा मामला? 20 Bad password

दरअसल, नॉर्डपास ने इस साल के 20 सबसे खराब पासवर्ड की लिस्ट जारी की है. सबसे बड़ी बात कि इन पासवर्ड का इस्तेमाल सबसे ज्यादा भारतीय कर रहे हैं. इसमें जो सबसे खराब पासवर्ड था वो Password था. इस शब्द का इस्तेमाल ज्यादातर भारतीय अपने फोन को सुरक्षित करने के लिए करते हैं. इसके बाद दूसरे नंबर का सबसे खराब पासवर्ड 123456 है. इन पासवर्ड को तोड़ने में साइबर क्रिमिनल को महज कुछ सेकंड लगते हैं. इसलिए बार-बार एक्सपर्ट कहते हैं कि जब भी अपने फोन का, लैपटॉप का या बैंक का पासवर्ड रखें तो उसे सोच समझ कर स्ट्रॉन्ग रखें.

सबसे पॉपुलर पासवर्ड  20 Bad password

भारत में तीन जो सबसे ज्यादा पॉपुलर पासवर्ड हैं उनमें पहले नंबर पर है anmol123. जबकि, दूसरे नंबर पर है sahilji1 और तीसरे नंबर पर है kapil*1234. सोचिए कि इन तीन नाम के लोग भारत में कितने ज्यादा होंगे. सोशल मीडिया पर अगर आप ये तीन नाम सर्च करेंगे तो आपको लाखों लोग मिल जाएंगे. अगर आपका या आपके किसी जानकार का नाम अनमोल, साहिल और कपिल है तो उसे बता दें कि गलती से भी इन पासवर्ड का इस्तेमाल वो ना करें.

ये हैं 20 सबसे खराब पासवर्ड 20 Bad password

नॉर्डपास ने भारत में इस्तेमाल होने वाले सबसे खराब पासवर्ड की जो लिस्ट जारी की है इसमें ये 20 पासवर्ड हैं.

password
123456
12345678
bigbasket
123456789
pass@123
1234567890
anmol123
abcd1234
googledummy
admin
Admin@123
India@123
admin@123
Pass@1234
Abcd@1234
Welcome@123
Abcd@123
admin123
administrator

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -