जीपीएम(ब्लैकआउट न्यूज़)2 Patwari suspended नक्शा बटांकन कार्य में लापरवाही के चलते दो पटवारियों को कलेक्टर लीना मंडावी ने निलंबित किया है। कार्यों की अपेक्षित प्रगति नहीं होने पर कलेक्टर ने तहसीलदार से जांच करवाई और दोनों पटवारियों से उनका पक्ष जाना। संतुष्टि जनक जवाब नहीं देने पर दोनों का निलंबन आदेश जारी किया गया है।
2 Patwari suspended
तहसील पेंड्रा रोड के पटवारी हल्का नंबर 19 और 20 तथा 21,22 में नक्शा बटांकन की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं थी। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्यों में प्रगति नहीं लाया जा रहा था। लचर कार्यप्रणाली से नाराज कलेक्टर लीना मंडावी ने पेंड्रा तहसीलदार से इसकी जांच
2 Patwari suspended
तहसीलदार के नक्शा बटांकन कार्य की प्रगति अपेक्षाकृत नहीं होने का प्रतिवेदन दिया गया। जिस पर कलेक्टर ने पटवारी हल्का नंबर 19, 20 के पटवारी विनोद कुमार जगत और पटवारी हल्का नंबर 21,22 के पटवारी संजय कुमार पांडे तहसील पेंड्रा रोड को कारण बताओं नोटिस जारी किया।
2 Patwari suspended
दोनों का प्रस्तुत जवाब संतोषजनक एवं समाधान कारक नहीं पाया गया। बार-बार निर्देश दिए जाने के बावजूद भी कार्यों में प्रगति नहीं लाया गया एवं पदीय कर्तव्यों में लापरवाही बरती गई, जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण का स्पष्ट उल्लंघन है।
इसलिए पटवारी विनोद कुमार जगत और पटवारी संजय कुमार पांडे को छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम तीन के तहत तत्काल प्रभाव से कलेक्टर लीना मंडावी ने निलंबित कर दिया है। निलंबन अवधि में दोनों का मुख्यालय तहसील कार्यालय पेंड्रा रोड जिला गौरेला पेंड्रा मरवाही नियत किया गया है। नीचे देखें आदेश…