2 Friends Burnt Alive In Car : कार में जिंदा जलने वाले बचपन के दोस्त:पार्टी करके लौट रहे थे, सोसाइटी के बाहर खड़ी कार के AC में शार्ट सर्किट से भड़की आग

- Advertisement -

2 Friends Burnt Alive In Car नोएडा सेक्टर-119 की एक सोसाइटी के बाहर शनिवार सुबह कार में जिंदा जलकर अनस और विजय की मौत हो गई। दोनों बचपन के दोस्त थे। अनस अपने पिता का फर्नीचर का कारोबार संभाल रहा था। जबकि विजय पेशे से इंजीनियर था। इन दिनों वर्क फ्रॉम होम कर रहा था।

2 Friends Burnt Alive In Car

2 Friends Burnt Alive In Car
2 Friends Burnt Alive In Car

शुक्रवार रात दोनों साथ में एक पार्टी में गए थे। वहां से लौटते वक्त सुबह 6.08 बजे कार सोसाइटी के बाहर आकर रुकी। कुछ देर में कार में आग लग गई। गाड़ी में बैठे-बैठे ही दोनों की मौत हो गई।

- Advertisement -

लॉक हो गया था कार का डोर 2 Friends Burnt Alive In Car

फायर डिपार्टमेंट की तरफ से बताया गया कि कार के एयर कंडीशन में शार्ट सर्किट की वजह से आग भड़की थी। सुबह 6.25 बजे कार में आग की सूचना फायर डिपार्टमेंट को दी गई। हालांकि, रेस्क्यू करने के लिए ज्यादा वक्त नहीं मिला। आग लगने के बाद कार के डोर ऑटोमैटिक लॉक हो गए। कुछ ही मिनटों में तेज धमाका हुआ।

 

जिसके बाद दोनों दोस्त कार के अंदर ही जल गए। उनकी डेड बॉडी बुरी तरह से जल चुकी थी। शिनाख्त होना भी मुश्किल था। पुलिस को दोनों के परिवार तक पहुंचने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। कार जली तो नंबर प्लेट तक नहीं बची। सिर्फ यूपी-14 लिखा मिला।

शनिवार को कार में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
शनिवार को कार में आग लगने की सूचना पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंचीं। करीब 25 मिनट की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।

 

परिजनों ने दोनों की हत्या की आशंका जताई

पुलिस ने जब घटनास्थल के आस-पास और सोसाइटी के लोगों से पूछताछ की तब पता चला कि विजय इसी सोसाइटी का रहने वाला है। विजय के परिजनों से बातचीत में अनस की शिनाख्त हुई। वह सेक्टर-53 का रहने वाला था।

वहीं, परिजनों ने दोनों की हत्या करने की भी आशंका जताई है। परिवार वालों का कहना है कि ऐसा कैसे हो सकता है कि कार में आग लग जाए और उसके अंदर बैठा व्यक्ति बाहर ही न निकल सके। पुलिस भी सभी एंगल से मामले की जांच कर रही है।

बेटे की मौत की खबर सुनकर मां बेहोश
अनस और विजय, का करियर भी ठीक चल रहा था। ऐसे में परिवार वाले जल्द से जल्द शादी करने के बारे में सोच रहे थे। शनिवार सुबह घटना की जानकारी होने के बाद जैसे ही अनस की मां सोसाइटी पहुंची तो बेहोश हो गईं।

पुलिसकर्मियों ने किसी तरह मृतक की मां और परिवार के लोगों को संभाला। परिजन बार-बार कहते रहे कि अगर उन्हें पता होता कि ऐसा हो जाएगा तो वह अनस को रात में बाहर जाने ही नहीं देते। विजय कार चलाकर सोसाइटी के बाहर आया था। तब क्या पता था कि ऐसा होगा।

कार में लगी आग पर काबू पाए जाने के बाद जो लोग मौके पर पहुंचे, वो कार नहीं पहचान सके थे।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -