2 died due to hunter’s electric shock शिकारी करेंट से 2 की मौत,जंगल में जानवरों का शिकार करने के लिये लगाए गए विद्युत तार

- Advertisement -

कोरबा/(संतोष कुमार सारथी)2 died due to hunter’s electric shock अपना काम ख़त्म करने के बाद अपने घर लौट रहे दो ग्रामीणों की करेंट से मौत हो गयी जंगली जानवरो के लिए बिछाये गए करेंट से ग्रामीणों की मौत से ग्रामीणों में आक्रोश है.

2 died due to hunter’s electric shock

2 died due to hunter's electric shock
2 died due to hunter’s electric shock

मृतकों की पहचान टिकेश्वर राठिया के रुप में हुईं है जो बालकों टाउनशिप में कार्य करता था। वहीं दूसरा मृतक की पहचान नारायण कंवर के रुप में हुईं है। सोमवार को दोनों बाइक में सवार होकर जंगल के रास्ते घर लौट रहें थे इस बिच पुरा हादसा घटित हुआ है।

- Advertisement -

2 died due to hunter’s electric shock जंगल में शिकार करने बिछाया गया था तार

2 died due to hunter's electric shock
2 died due to hunter’s electric shock

घटना स्थल के लगभग 2 की मि दुर तक 11 केवी विद्युत तार से सप्लाई लेकर जंगल में जाल की तरह बिछाया गया है। रात के अंधेरे में मार्ग में तार की चपेट में आने से दोनों मृतक बुरी तरीके से झुलस गए जिससे उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

प्रतिबंध के बावजूद हो रहे जानवरों के शिकार

 

ग्रामीण क्षेत्रों में अभी भी ग्रामीण करेंट का इस्तेमाल कर शिकार करने के तरीके आजमाते है, ऐसा ही मामला बेला क्षेत्र में देखने को मिला, अब सवाल यह बनता है कि जब वन विभाग निगरानी करते हैं फिर ये शिकारी उनकी पकड़ से दूर क्यों हो जाते है.?  घटना स्थल के समीप पूरे जंगल में तारों का जाल बिछा हुआ था , जिसके वजह से दो निर्दोष जाने चली गई।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -