11 stolen motorcycles seized : मोटर सायकल चोरों पर दीपका पुलिस की कड़ी कार्यवाही, आरोपियों के कब्जे से 11 नग मोटर सायकल बरामद

- Advertisement -

कोरबा.11 stolen motorcycles seized  जिले में सभी किस्म के अवैध कारोबार पर प्रभावी नियंत्रण हेतु श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय श्री जितेन्द्र शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा, नगर पुलिस अधीक्ष दर्श श्री रोबिनसन गुडिया, द्वारा सभी थाना/चौकियों प्रभारीयों को निर्देशित किया गया था कि अपने-अपने क्षेत्र में भीड़ भाड़ इलाके बजार, मंदीर, दुकानों के आसपास सघन पेट्रोलिंग के आदेश दिए गए थे।

11 stolen motorcycles seized

11 stolen motorcycles seized
11 stolen motorcycles seized

दीपका थाना प्रभारी अश्वनी राठौर के नेतृत्व में टीम गठीत किया गया। इसी क्रम में दिनांक 28.11.2023 को दीपका पुलिस द्वारा पेट्रोलिंग के समय दीपका बजार हटरी के पास भीड़भाड इलाके मे दो व्यक्तियों दुर्गेश चौहान पिता पुचम लाल चौहान उम्र 20 वर्ष साकिन ग्राम केशला थाना हरदीबजार एवं अपचारी बालक के द्वारा मोटर सायकल को खोलते हुए पकड़ा गया, शुरूआती पुछताछ में उन लोगो के द्वारा गोलमोल जवाब दिया जा रहा था।

- Advertisement -

11 stolen motorcycles seized

11 stolen motorcycles seized
11 stolen motorcycles seized

उससे कड़ाई से पूछने पर बताया कि हम लोग यहाँ मोटर सायकल चोरी करने आये थे। पुलिस के द्वारा पूछताछ करने पर पाया गया कि आरोपीयों द्वारा कोरबा जिला में और भी अपने अन्य साथियों ओम प्रकाश पैकरा पिता विश्राम सिंह पैकरा उम्र 23 वर्ष साकिन जमनीमुडा थाना पाली एवं महेश सिंह कंवर पिता प्रताप सिंह कंवर उम्र 23 वर्ष साकिन अमझर थाना कटघोरा के साथ मिलकर कोरबा जिले के अन्य स्थानों पर मोटर सायकल चोरी करना बताया गया।

उनके दोनो साथियों को पुलिस के द्वारा पकड़ा गया। चारों आरोपियों से पूछताछ में उनके कब्जे से 10 नग मोटर सायकल बरामद किया गया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -