11 KV electric pole collapses in Balko Satrang main road कोरबा. सतरंग मुख्य मार्ग (Satrang main road) में अजगर बहार क्षेत्र में 11 केवी विद्युत खंभा अज्ञात वाहन के ठोकर से क्षतिग्रस्त होकर मुख्य मार्ग पर गिर गया जिसके कारण बाधित दिखा। पूरा मामला कोरबा जिले के बालको थाना क्षेत्र अंतर्गत अजगर बहार के रानी झरना से महज 700 मीटर की दूरी पर ही है जहां अज्ञात कर वहां की ठोकर से सड़क किनारे मौजूद खंभा टूटकर मुख्य मार्ग पर भी जा गिरा जिससे मुख्य मार्ग बाधित हो गया है वहीं पूरे घटनाक्रम की सूचना बिजली विभाग को दे दी गई है बहरहाल मौके पर स्थानीय लोगों द्वारा पेड़ काटकर सूचनात्मक रूप से मार्ग को बाधित किया गया है ।
11 KV electric pole collapses in Balko Satrang main road


संतोष कुमार सारथी ब्लैकआउट न्यूज़