कोरबा।10 microfinance agents arrested पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ तिवारी के निर्देशन में, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नितिश कुमार ठाकुर एवं नगर पुलिस अधीक्षक भूषण एक्का के पर्यवेक्षण में कोरबा पुलिस द्वारा माइक्रो फाइनेंस कंपनियों के एजेंटों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है।फ्लोरा मैक्स कंपनी द्वारा की गई ठगी की शिकार महिलाओं से लोन रिकवरी के नाम पर धमकी देने की शिकायतों पर यह कार्रवाई की गई है। महिलाओं को डराने-धमकाने के आरोप में जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में अब तक कुल 11 एफआईआर दर्ज की गई हैं।इन प्रकरणों में से 9 मामलों में पुलिस ने 10 आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य मामलों में आरोपियों की तलाश जारी है।
गिरफ्तार एजेंटों के नाम इस प्रकार हैं 10 microfinance agents arrested

बंधन बैंक के एजेंट करण जाटवर और अजय यादव एचडीएफसी बैंक के एजेंट गौतम उपाध्याय, पवन दुबे और अरुण लकड़ा एलएंडटी माइक्रोफाइनेंस के एजेंट अभिषेक यादव, पुष्पेंद्र खरवार, सोनू खान, रमेश साहू और देव टंडन कोरबा पुलिस द्वारा यह कार्रवाई सतत रूप से जारी है, जिससे क्षेत्र में महिलाओं के साथ हो रहे आर्थिक शोषण पर अंकुश लगाया जा सके।