छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है। विभाग के मुताबिक प्रदेश के कुछ हिस्सों में आज गरज-चमक के साथ हल्की बारिश और अंदर चलने की संभावना है। प्रदेश के सरगुजा और बस्तर संभाग के सभी जिलों में हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं ।
पिछले दो दिनों से बारिश और ओले गिरने के कारण प्रदेश के कई जिलों में दिन के अधिकतम तापमान में 6 से 10 डिग्री तक गिरावट आई है। बिलासपुर में अधिकतम तापमान सामान्य से 10 डिग्री कम रिकॉर्ड किया गया है। वहीं, पेंड्रा में 9 डिग्री और रायपुर में दिन का औसत तापमान सामान्य से 6 डिग्री कम दर्ज किया है।

आज यहां बारिश के आसार
मौसम विभाग के मुताबिक आज सरगुजा, जशपुर, कोरिया, सूरजपुर, बलरामपुर, रायगढ़, जांजगीर, गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा, कांकेर, बीजापुर, नारायणपुर में गरज-चमक के साथ हल्की बूंदाबांदी के आसार हैं।
प्रदेश के कई इलाकों में बारिश
मंगलवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश हुई। जांजगीर के अकलतरा में 49.7 मिलीमीटर बारिश हुई। वहीं, बिलासपुर के मस्तूरी में 39.4 मिलीमीटर, राजनांदगांव (गंडई) में 39.2 मिली मीटर, दुर्ग (धमधा) में 44.2 मिलीमीटर, बलौदाबाजार (भाटापारा )में 46 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है।

बढ़ेगा दिन का तापमान
मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश में अगले 24 घंटे में अधिकतम तापमान में कोई विशेष बदलाव होने के आसार नहीं हैं। इसके बाद दिन के तापमान में 2 से 4 डिग्री की बढ़ोतरी होगी।
रायपुर में दिन का पारा 6 डिग्री कम
राजधानी में मंगलवार को मार्च में मानसून जैसी बारिश हुई। सुबह अच्छी बारिश के बाद दोपहर में अंधेरा छा गया और झमाझम पानी गिरा। देर शाम से तो जैसे झड़ी लग गई और रात तक पानी बरसता रहा। लगातार पानी गिरने से 24 घंटे में तापमान सामान्य से लगभग 6 डिग्री तक गिरकर 32 तक पहुंच गया है।
अगले 24 घंटों के दौरान राजधानी और आस-पास के इलाकों में भी गरज चमक के साथ पानी गिरने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक के अनुसार 21 मार्च के बाद ही मौसम शुष्क होगा।
