कोरबा ब्लैकआउट न्यूज़ : कोरबा के वरिष्ठ पत्रकार जसराज जैन का हृदयघात से रायपुर मे निधन हो गया है श्री जसराज जैन लंबे समय से कोरबा में पत्रकारिता मे सेवाएं देकर एक अलग छाप छोडी है वे जैन समाज के संरक्षक भी थे श्री जसराज जैन अपने पीछे भरा पूरा परिवार रोता बिलखता छोड़ गए श्री जसराज जैन कांग्रेस नेता एवं सांसद प्रतिनिधि सुनील जैन के पिता है उनके निधन की खबर पाकर पत्रकारिता जगत में एवं जैन समाज में शोक की लहर व्याप्त है.
उनका अंतिम संस्कार शाम 5 बजे स्थानीय मुक्ति धाम मोती सागर पारा मे होगा.