।कोरबा में एक व्यवसाई को सरेराह पिटाई करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया और बदमाशों का शहर में जुलूस निकाला गया। मामला एक सप्ताह पुराना है। कोतवाली थाना इलाके के पुराना बस स्टैंड में दुकान चलाने वाले आनंद रैकवार के साथ कुछ असामाजिक तत्वों ने मारपीट की थी। जिसका वीडियो भी वायरल हुआ था। घटना से नाराज व्यापारी संघ ने कोतवाली थाना में ज्ञापन सौप कर त्वरित कार्रवाई की मांग की थी । जिस पर तत्परता दिखाते हुए कोतवाली पुलिस ने इस मामले में तीन आरोपियों को न केवल पड़ा बल्कि उनका जुलूस भी निकाला। आरोपियों का नाम में सुभाष विश्वकर्मा, पंकज सोनी और अमर मेहरा बताया जा रहा है।
व्यवसाई से मारपीट करने वाले बदमाशों का निकाला जुलूस, पुलिस ने हथकडी लगाकर शहर में निकाला जुलूस
- Advertisement -