संतोष कुमार सारथी ब्लैकआउट न्यूज़.कोरबा जिले में आचार-संहिता के करीब आते ही पुलिस सख्त रवईया अपनाने लगी है। जिसका नजारा शहर के बालको नगर में देखने को मिला। पुलिस अधीक्षक यू उदय किरण के निर्देशानुसार बालको थाना प्रभारी लक्ष्मण खूंटे के साथ उनका पूरा अमला दोपहिया वाहनों की जांच में जुटा रहा। पुलिस टीमों के निशाने पर नाबालिक वाहन चालाक, नशे में वाहन चलाने वाले समेत यातायत नियमों का उल्लंघन करने वाले रहे ।
इस कार्यवाही के दौरान बालको पुलिस बल ने ट्रिपल राइडिंग, बिना हेलमेट व तेज गति से चलाने वाले चालकों पर भी कार्रवाई की गई।
एकाएक हुई इस तरह की कार्रवाई से यातायात नियमों को ठेंगा दिखाते हुए दोपहिया वाहन चलाने वाले लोगों में हड़कंप मच गया है। वही बालको थाना प्रभारी ने बताया की लगातार क्षेत्र में इस तरह की कारवाई निरंतर जारी रहेगी।
उक्त कारवाई में थाना प्रभारी लक्ष्मण प्रसाद खुटे के निर्देश में ASI अजय सोनवानी , ASI माखन लाल पात्रे , आरक्षक खेमलाल साहू, मेजर रामकृष्ण सोनवानी क्रमांक 130 आरक्षक सलामुद्दीन अंसारी क्रमांक40 ,आरक्षक देवेंद्र पंकज क्रमांक 490 द्वारा कारवाई की गई।।