कोरबा 17 जनवरी 2024/ गांव तथा स्कूल परिसर को हरा-भरा बनाने तथा फल प्राप्त करने उद्यानिकी विभाग द्वारा स्कूलों को फलदार वृक्षों का वितरण किया जा रहा है। इसी कड़ी में आज पोड़ी-उपरोड़ा विकासखण्ड के ग्राम सिंघिया में फलदार वृक्ष का वितरण किया गया। उद्यानिकी विभाग की श्रीमती आभा पाठक ने बताया कि विद्यार्थियों को पौधा वितरण के साथ ही उन्हें पर्यावरण संरक्षण की जानकारी दी जा रही है। उद्यान अधीक्षक सर्वेश पटेल और प्रक्षेत्र सलाहकार श्री अमित सोनी द्वारा ग्रामीणों तथा विद्यार्थियों को अपने घरों के आसपास भी पौधे लगाने प्रेरित किया जा रहा है। उन्हें पर्यावरण को स्वच्छ बनाने और संरक्षित रखने जागरूक किया जा रहा है।
- Advertisement -