Jammu and Kashmir 4 soldiers martyred : जम्मू-कश्मीर के राजौरी में 2 अफसर समेत 4 फौजी शहीद,फायरिंग कर रहे आतंकी भी घायल, एनकाउंटर जारी

- Advertisement -

Jammu and Kashmir 4 soldiers martyred जम्मू-कश्मीर के राजौरी में बुधवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ में सेना के दो अफसर और दो जवान शहीद हो गए। आर्मी की 16 कॉर्प्स मिलिट्री यूनिट के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों के मुताबिक, जान गंवाने वाले एक अफसर मेजर रैंक के थे।

Jammu and Kashmir 4 soldiers martyred
Jammu and Kashmir 4 soldiers martyred

Jammu and Kashmir 4 soldiers martyred

न्यूज एजेंसी ANI के मुताबिक, धर्मसाल के बाजीमाल इलाके में बुधवार को आतंकियों के छिपे होने की सूचना पर सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस ने सर्च ऑपरेशन चलाया। इसी दौरान जंगल में छिपे आतंकियों ने उन पर फायरिंग शुरू कर दी। यहां दो आतंकियों के छिपे होने की खबर है।

- Advertisement -
Jammu and Kashmir 4 soldiers martyred
Jammu and Kashmir 4 soldiers martyred

वहीं, आर्मी PRO ने बताया कि 19 नवंबर को कालाकोट इलाके के गुलाबगढ़ जंगल में आतंकियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी। इसके बाद से इलाके में लगातार सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा था। आज हुई मुठभेड़ में आतंकी भी घायल हुए हैं। उन्हें घेर लिया गया है। एनकाउंटर जारी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -