जांजगीर-चांपा में अलग-अलग थाना क्षेत्र में नौतपा में सूरज की तपिश के बीच शुक्रवार को 4 लोगों की मौत हो गई। इसमें 2 ट्रक ड्राइवर, 1 ट्रक हेल्पर और एक किसान की जान गई है।चारों लोग बेहोश होकर गिरे हैं और दोबारा उठे नहीं। बेहोशी की हालत में जिला अस्पताल ले जाया गया, लेकिन चारों ने दम तोड़ दिया।
पुलिस और डॉक्टर्स के मुताबिक लगातार गाड़ी चलाने से लू लगने से मौत की आशंका जताई जा रही है। वहीं किसान को खेत में तेज धूप से चक्कर आने से गिरकर मौत होने की बात सामने आ रही है।

पहला मामला-
चांपा SDOP यदुमणी सिदार ने बताया कि शुक्रवार की दोपहर 2-3 बजे चांपा थाना क्षेत्र के PIL रोड के किनारे होटल में रुके हुए थे। इस दौरान दुर्ग के खुर्सीपार निवासी चालक अमरीका सिंह (63) की अचानक तबीयत बिगड़ी। इसके बाद उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों को शव सौंपा जाएगा।

दूसरा मामला-
वहीं झारखड़ के धुरकी निवासी ट्रक हेल्पर शंभू कोरवा (29) को गर्मी की वजह से उल्टी होने लगी, जिससे वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ा। हेल्पर को भी चांपा अस्पताल लाया गया, जहां डॉक्टर्स ने जांच के बाद मृत कर दिया। हीटवेव से मौत की आशंका जताई जा रही है।
