छत्तीसगढ़ की 7 सीटों पर कांग्रेस का परचम लहराएगा : मेमन

- Advertisement -

जांजगीर/चाम्पा/ब्लैकआउट न्यूज़ – छत्तीसगढ़ की 11 सीटों मे कांग्रेस का प्रदर्शन पहले से बेहतर है राहुल गाँधी की भारत जोड़ो यात्रा ने देश के युवाओ और महिलाओं को जगा दिया है और जो भ्रम भाजपा ने फैलाने रखा था उससे उबरने मे सहायक सिद्ध हुआ है और यही वजह है की हम कोरबा सहित छत्तीसगढ़ की 7 सीटों मे अच्छे अंतर से जीत दर्ज करा रहे है.

कांग्रेस नेता इब्राहिम मेमन

उक्त बातें जांजगीर चाम्पा के वरिष्ठ कांग्रेस नेता इब्राहिम मेमन ने कहीं उन्होंने आगे कहा की कोरबा लोकसभा सीट से ज्योत्स्ना चरण दास महंत बड़ी आसानी से चुनाव जीत रही है चुंकि भाजपा प्रत्याशी सरोज पाण्डेय का थप्पड़ कांड की गूंज कोरबा तक पहुंच गयी है पिछले चुनाव मे दुर्ग लोकसभा से सरोज पाण्डेय लोकसभा प्रत्यासी थी तब साहू समाज के सम्मानीय व्यक्ति को थप्पड़ जड़ दिया था और इसका परिणाम ये हुआ की दुर्ग की जनता ने सरोज पाण्डेय को सिरे से नकार दिया था, वही स्थिति कामोंबेश कोरबा मे भी है सरोज पाण्डेय को बाहरी अर्थात पैराशूट प्रत्याशी होने का भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.

- Advertisement -

 

मेमन ने बताया की कोरबा के मतदाताओं से चर्चा के दौरान कोरबा के मतदाता यह कहने से नहीं चूक रहे है की अगर सरोज पाण्डेय चुनाव जीतती है तो हमें काम कराने या उनसे मिलने के लिए दिल्ली या दुर्ग जाना पड़ेगा ऐसी सांसद का क्या काम यही वजह है सांसद ज्योत्स्ना चरण दास महंत जो की स्थानीय और छत्तीसगरिहा है को भारी मतों से जितने का मन बना लिया है.

 

मेमन ने आगे कहा की भाजपा सत्ता हासिल करने के लिए शाम दाम दंड भेद की रणनीति पर काम कर रही है और लोकतंत्र की हत्या करने अमादा है. भाजपा के पास मतदाताओं के बिच जाने के लिए कोई मुद्दा बाकि नहीं रहा 2करोड़ नौकरी,15लाख खाते मे आएंगे, महिलाओं को सम्मान, जैसे झूठे वादों की पोल खुल गयी है इसलिए लोकतंत्र की ह्त्या कर कांग्रेस प्रत्याशी कों डरा धमका कर नाम वापसी कर मतदाताओं को उनके मताधिकार से वंचित रखा गया है ख़ास तौर से उन युवाओ के साथ धोखा किया गया जो पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे थे इसका भी खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा.इस चुनाव मे युवा जाग गया है महिलाएं अपनी सुरक्षा के प्रति चैतित है 10 साज जुमलों के सहारे सरकार चला लिए अब बार बार देश की जनता इनकी चिकनी चुपड़ी बातों मे नहीं आने वाली है.

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -