कोरबा. पुलिस चौकी रजगामार चोरी किये गये 1 नग मोटरसाइकिल ड्रिम नियों क्र० सी0जी012 ए0के0 1388 चोरी किये जप्त करने में सफलता प्राप्त हुई है दिनांक 15.01.2024 को सूचना प्राप्त हुआ कि ओमपुर रजगामार के कुशल साहू पिता रम्भहन साहू उम्र 37 वर्ष चोरी के मोटर साइकिल में घुमते हुए दिखाई दिया है। उक्त सूचना पर आरोपी कुशल साहू को ओमपुर क्वाटर स्कूल के पास घेराबंदी कर पकड़ा गया और उसके बताये गये जगह डूमरढीह जंगल से 1 नग मोटर साइकिल ड्रिम नियों क्र० सी0जी012 ए0के0 1388 को बरामद कर 379 भादवी मैं गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया गया है।
चौकी रजगामार पुलिस द्वारा एक मोटर साइकिल चोरी के आरोपी व मोटर साईकल जप्त करनें में मिली सफलता
- Advertisement -