कोरबा में 8 दीक्षारथी भाई-बहनों का भव्य बहुमान एवं वरघोड़ा समारोह संपन्न

- Advertisement -

कोरबा।कोरबा जैन समाज के लिए 16 दिसंबर मंगलवार का दिन अत्यंत गौरवपूर्ण एवं ऐतिहासिक रहा। नगर में एक साथ 8 दीक्षारथी भाई-बहनों के पावन आगमन के अवसर पर सकल जैन समाज द्वारा भव्य वरघोड़ा एवं बहुमान समारोह का आयोजन श्रद्धा, भक्ति एवं उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

इस अवसर पर जिन दीक्षारथी भाई-बहनों का बहुमान किया गया, उनके नाम इस प्रकार हैं —

- Advertisement -

1. शैलेन्द्र सकलेचा (49)

2. आशीष सुराना (42)

3. आर्यन सुराना (16)

4. आदित्य सुराना (14)

5. तनीष सोनिगरा (13)

6. एकता सकलेचा (47)

7. रितु सुराना (40)

8. सुरभि भंसाली (26)

कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः पाटीदार भवन, टी.पी. नगर में स्वल्पाहार से हुई। इसके पश्चात श्री मुनिसुव्रत स्वामी जैन मंदिर, टी.पी. नगर से दीक्षारथी भाई-बहनों का भव्य वरघोड़ा निकाला गया। भजन, जयघोष और मंगल गीतों से पूरा नगर धर्ममय वातावरण में सराबोर रहा।

वरघोड़ा उपरांत पाटीदार भवन में आयोजित बहुमान समारोह में सभी दीक्षारथियों का विधिवत सम्मान किया गया। समाज के वरिष्ठजनों, महिला मंडल एवं युवाओं ने दीक्षारथियों के त्याग, वैराग्य और धर्ममार्ग की सराहना करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दीं।

समारोह के पश्चात गौतम प्रसादी (स्वरुचि भोज) का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में समाजजनों ने सहभागिता की। आयोजकों ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग देने वाले सभी समाजजनों के प्रति आभार व्यक्त किया तथा इसे कोरबा जैन समाज के लिए गौरवपूर्ण क्षण बताया।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -