कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – आज देर शाम कुसमुंडा मार्ग पर बारमपुर के पास एक हादसे मे स्कूटी सवार एक युवक की मौत हो गयी है टक्कर इतनी जबरदस्त थी की स्कूटी सवार का सर .बुरी तरह से कुचल गया है.स्कूटी क्रमांक CG 12 AK 6775 भी तहस नहस हो गयी है
- Advertisement -
गुस्साए लोगों ने चक्कजाम कर दिया है कुसमुदा पोलिस मौके पर पहुंच कर मामले को शांत करने की कोशिश कर रही है बह्रहाल दोनों तरफ ट्रकों की लम्बी कतारे लगी हुई है वही मृतक की शिनाख्तती का प्रयास जारी है.