कोरबा (ब्लैकआउट न्यूज़) दीवाली मे आपके घरों मे रौशनी बिखेरने के लिए जहाँ फटाके की दुकाने ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम मे 145 फटाके की दुकाने अब सजने लगी है दीपावली को मात्र 4 दिन ही शेष रह गए है.

बतादे की एक लम्बे समय से कोरबा ट्रांसपोर्ट नगर स्थित इंदिरा स्टेडियम मे फटाके की दुकाने लगाई जाती है फटाके दुकानों मे प्रशासन की भारी पाबंदियों के बिच 145 दुकाने सजने लगी है करोडो के फटाको को लेकर फटाका व्यवसाई बारूद के ढेर मे अपना समय गुजरते है हालांकि फटाका व्यवसाई भी पूरी सावधानी से अपना व्यवसाय करते है.बाहरहाल आपकी दीवाली को रौशन करने के लिए फटाके की दुकाने सज गयी है.





