जशपुर. जिले के पत्थलगांव थाना अर्तगत एक गांव में स्कूल से लौट रही नाबालिग छात्रा को आरोपी ने अगवा कर शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है. घटना के बाद पीड़िता के परिजनों ने थाने में मामला दर्ज कराया है. पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.दरअसल, पत्थलगांव थाना क्षेत्र के सारसमार निवासी आरोपी 27 वर्षीय श्याम लाल सोनी कुछ दिनों पहले नाबालिग के पिता और आरोपी साप्ताहिक बाजार में अगल-बगल मनिहारी की दुकान लगाते थे. इस दौरान आरोपी का पीड़िता के घर आना जाना शुरू हुआ और दोनों की बीच पहचान बढ़ी. घटना वाले दिन पीड़िता अपने घर से स्कूल के लिए निकली थी. तभी रास्ते से आरोपी ने शादी का झांसा देकर उसे बहला-फुसलाकर अपने गांव ले गया.
- Advertisement -