कोरबा/ब्लैकआउट न्यूज़ – कोरबा नगर पालिक निगम के वार्ड क्रमांक 23 के पार्षद अब्दुल रहमान ने नगर पालिक निगम के आयुक्त को पत्र लिख कर रविशंकर नगर के मुख्य मार्ग में रुके हिये सड़क निर्माण को तत्काल शुरू कराने की मांग की है ।
इस संबंध में आयुक्त को लिखे पैर में पार्षद ने कहा है कि पं. रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा वार्ड के 23 में मुख्य मार्ग सड़क का डामरीकरण का कार्य दिनांक 25.06.2023 को आरंभ किया गया था तथा सड़क को उखाड़ दिया गया था, तथा नये सड़क निर्माण कार्य आरंभ किया गया था परंतु आज पर्यन्त तक उक्त कार्य ठेकेदार के द्वारा संपन्न नहीं कराया गया। सड़क उखड़ने के कारण मुख्य मार्ग मे बड़े बड़े गडढे हो गये है और बरसात के कारण उक्त गडढे में बरसात का पानी भर रहा है जिससे कि छोटी मोटर सायकल, बडी गाडी और आम आदमी चलने-फिरने में भी असमर्थ हो गया है।
विदित हो कि, अभी नवरात्रि व माता दुर्गा पूजा व दिपावली का त्यौहार भी अत्यंत नजदीक है नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा उक्त सडक का सुधार कार्य भी नहीं कराया जाता है जिससे आम जन अत्यंत ही परेशान हो चुके है, लगातार लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे है। ऐसी गंभीर स्थिति को देखते हुए तत्काल सड़क डामरीकरण का कार्य आरंभ कराकर सड़क निर्माण को पूर्ण कराना आवश्यक है। मेरे द्वारा लगातार मौखिक व लिखित कई बार इस संबंध में अवगत कराया गया परंतु नगर पालिक निगम कोरबा के द्वारा इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई कार्यवाही नहीं की गई है। पूर्व में भी मेरे द्वारा आदोलन करने के पश्चात् सडक निर्माण का कार्य आरंभ जरूर कराया गया था परंतु जानबूझकर विलंब किया गया है। ऐसा प्रतीत होता है कि. पं. रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा वार्ड के 23 में आम जनता निवास ही नहीं करते और मुख्य मार्ग से आवागमन ही नहीं होता है जो कि निन्दनीय है।
पत्र में पार्षद ने चेतावनी देते हुए कहा है आपसे निवेदन है कि यदि आज से 15 दिवस के अंदर पं. रविशंकर शुक्ल नगर कोरबा वार्ड के 23 मुख्य मार्ग के सड़क को पूर्ण नहीं किया जाता है तो मुझे बाध्य होकर अपने वार्ड वासीयों के साथ नगर निगम आयुक्त के ऑफिस के सामने धरना प्रदर्शन व आमरण अनशन किया जावेगा जिसकी समस्त जवाबदारी आप नगर पालिक निगम कोरबा की होगी।