महासमुंद. जिले के ग्राम लोहारडीह में पेड़ों को काटकर वन विकास की जमीन पर अवैध कब्जा करने वाले 117 महिलाओं को वन अमले ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया. गिरफ्तार महिलाओं का कहना कि उनके पास जमीन नहीं है. आसपास के गांव वाले वन विकास की जमीन पर कब्जा कर खेती कर रहे हैं इसलिए हम लोग भी खेती के लोए मेढ़ बना रहे. कार्यवाही करना है तो करें.
दरअसल ग्राम लोहारडीह में वन विकास निगम के कक्ष क्रमांक 860 के 200 हेक्टेयर में 1998 में सागौन का प्लांटेसन किया गया था, जिसमें लोहारडीह के ग्रामीण पेड़ों को काटकर खेती के लिए मेड़ बना रहे थे. इसकी सूचना वन विकास निगम के कर्मचारियों को मिली तो वे मौके पर जाकर देखा तो अतिक्रमण मिला. इसके बाद वन विकास निगम ने 10 जनवरी को ग्रामीणों को नोटिस दिया.