बिलासपुर जिले में शत-प्रतिशत मतदान के लिए चलाए जा रहे जागरूकता अभियान के तहत कलेक्टर अवनीश शरण बुधवार को कोटा विधानसभा के जंगल क्षेत्र पहुंचे, जहां उन्होंने बैगा आदिवासियों के संग पारंपरिक हुड़का-हुड़की नृत्य करते हुए मांदर लेकर थिरकने लगे। इस दौरान उन्होंने बैगा मतदाताओं का सम्मान भी किया और उन्हें 17 नवंबर को अधिक से अधिक मतदान में हिस्सा लेने का संदेश दिया।
जिले में शत-प्रतिशत मतदान को लेकर जिला प्रशासन की ओर से लगातार जागरूकता का संदेश दिया जा रहा है। कॉलेज और स्कूलों के साथ ही अधिकारी हर जगह पहुंचकर लोगों से मतदान में भाग लेने के लिए अपील कर रहे हैं। कलेक्टर ने इसके लिए हर वर्ग का साथ जरूरी बताया है।
मांदर लेकर थिरकने लगे कलेक्टर
गांव बहेरामुड़ा में पहुंचने पर कलेक्टर को आदिवासी परंपरा के अनुसार खुमरी और माला पहनाया गया। वहीं, मनमोहक नृत्यों को देखकर मांदर लेकर कलेक्टर अवनीश शरण भी थिरकने लगे। उन्होंने स्थानीय बोली में सभी को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने के लिए मतदाता शपथ दिलाई।
इसके साथ ही सभी लोगों को मतदान करने और कराने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में नगर निगम कमिश्नर कुणाल दुदावत, सीईओ जिला पंचायत एवं स्वीप के नोडल अधिकारी अजय अग्रवाल भी मौजूद थे।
43 गांव के 1500 महिला-पुरुषों ने नृत्य किया
कार्यक्रम में 32 पंचायतों के 43 गांवों से पहुंचे बैगा विशेष पिछड़ी जनजाति के लगभग 1500 महिला-पुरूषों ने संयुक्त रूप से नृत्य किया। कॉलेज मैदान को पूरी तरह से जनजातीय परिवेश में सजाया गया था।
यह नृत्य इस जनजाति द्वारा त्यौहार, जन्म, उत्सव और फसलों के मौसम में किया जाता है। जो लोगों की बीच एकजुटता की भावना पैदा करता है। लोगों ने पारंपरिक रीति रिवाजों से बांस की टोपी और महुए के हार से कलेक्टर और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।