बिलाईगढ़ में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले एक आरोपी को बिलाईगढ़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी अंकित अग्रवाल उम्र 30 वर्ष बिलाईगढ़ कचहरी चौक के पास अन्नपूर्णा किराना दुकान संचालित करता है। इसी दुकान में 3 एप के माध्यम से ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेला जा रहा था। पुलिस ने छापामार कार्रवाई कर आरोपी को रंगे हाथ ऑनलाइन सट्टा खेलाते पकड़ा है।
एप के माध्यम से सट्टा संचालित करने वाले आरोपी अपने अन्नपूर्णा किराना दुकान से सट्टा संचालित करवाता था। आरोपी ने 3 मोबाइल पर एप बाहुबली, ग्रांड, और मास्टर एप बनवाया था। इसी के जरिए पूरे प्रदेश में ऑनलाइन क्रिकेट सट्टा खेलवाता था। इस एप के माध्यम से पुलिस को करोड़ों रुपयों का लेनदेन होने का पता चला है।
बैंक ट्रांजेक्शन के निकलवा रही डिटेल
पुलिस ने आरोपी से 3 मोबाइल जब्त किए हैं । इसके नाम से बैंक ऑफ बड़ौदा और एचडीएफसी बैंक में खाता है। 2 फोन पे नम्बर है। इसी के जरिए सभी सटोरियों के पास ऑनलाइन लेनदेन होती है। पुलिस इसके डिटेल निकलवा रही है। इस बैंक ट्रांजेक्शन के जरिए 8 से 10 आरोपी और पकड़े जा सकते हैं।
इन दो शहरों से कनेक्शन
इस एप के माध्यम से आरोपी का ज्यादा कनेक्शन रायपुर और सक्ति जिला बताया जा रहा है। इन जगहों से बहुत से पैसे के लेनदेन के सबूत बिलाईगढ़ पुलिस के हाथ लगी है। बिलाईगढ़ पुलिस साइबर सेल से जानकारी जुटाने में लगी है। उसके बाद इससे जुड़े आरोपियों के ऊपर कार्रवाई की जाएगी।
बिलाईगढ़ थाना प्रभारी शिवकुमार धारी ने बताया कि शनिवार को सूचना मिली थी कि बिलाईगढ़ में अंकित अग्रवाल नाम का व्यक्ति वर्ल्ड कप क्रिकेट में अलग-अलग लोगों को आईडी बांट रखा है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर उस व्यक्ति को अपने किराना की दुकान में सट्टा खेलाते पकड़ा। आरोपी पर जुआ एक्ट की तहत कार्रवाई कर न्यायिक रिमांड पर पेश किया जाएगा।