*बालको/ब्लैक आउट न्यूज*- कोरबा| जिले के बालको नगर स्तिथ रामलिला मैदान में मगंलवार को दशहरा का पर्व बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, इस दौरान बालको सीईओ ने रावण का पूतला दहन किया जहां बड़ी संख्या में लोग मैदान में उपस्थित रहे।
अच्छाई की बुराई पर जीत का संदेश के साथ प्रत्येक विजय दशमी को रावण का पुतला दहन किया जाता है इसी कड़ी में बालको नगर के रामलीला मैदान में भी रावण का पूतला दहन बालको सीईओ द्वारा किया गया, जिले वासियों को दशहरा की शुभकामनाएं देते हुए इंटक नेता जयप्रकाश यादव ने बताया की नवरात्र के पहले दिन दिन से ही रामलीला मैदान में श्री राम जी के जीवन चरित्र की गाथा को रामलीला के माध्यम से नगर वासियों के प्रकट किया जाता है तथा दशमी को हर वर्ष की भांति रावण का पुतला दहन किया जाता है जो अच्छाई की बुराई पर जीत का संदेश देता है।
आयोजन समिति के महासचिव रमेश जांगेड ने बताया की निरंतर 35 वर्षो से रामलीला मैदान बालको में रामलीला एवं दशहरा पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया जाता रहा है , वहीं आयोजन समिति द्वारा सुरक्षा की दृष्टि कोण से फायर ब्रिगेड, एंबुलेंस जैसी सुविधा के इंतजाम किए गए है, इसके साथ ही पुलिस प्रशासन एवं बालको के सिक्युरिटी गार्ड्स द्वारा सुरक्षा व्यवस्था कायम रखने में अपनी भूमिका अदा कर रहे है।
कार्यक्रम को देखने आसपास के ग्रामीण इलाकों के साथ नगर वासी बड़ी संख्या में मौजूद रहे। वही इस अवसर पर मुख्य रूप से राजेश कुमार मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं निदेशक बालको,आयोजक- भारत अल्युमिनियम मजदूर संघ (इंटक) के पदाधिकारी समेत कार्यकर्ता उपस्थित रहे।