रायपुर के सरस्वती नगर थाना इलाके में दबंगई दिखाने वाले 5 युवकों को गिरफ्तार किया गया। ये सभी सड़क पर आने-जाने वाले लोगों से गाली-गलौज और हुल्लड़बाजी कर रहे थे। पुलिस ने सड़क पर इनसे उठक-बैठक लगवाई। आरोपियों का उसी इलाके में जुलूस भी निकाला। पुलिस ने अलग-अलग थानों इलाका में करीब 150 गुंडा बदमाशों की परेड भी कराई।।
SSP प्रशांत अग्रवाल ने सड़क पर गुंडई करने वाले लोगों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। 12 अक्टूबर को पुलिस को सूचना मिली कि मोतीलाल नगर और विरदी कॉलोनी में कुछ युवक लोगों से गाली-गलौच कर रहे हैं। वे दंबगई करते हुए हुल्लड़बाजी कर रहे थे। जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश यादव, रूपेश यादव, भीम नायक, सुदर दीप और सन्नी छुरा है।
पुलिस ने 150 गुंडा बदमाशों की थाने में कराई परेड
गुरुवार देर शाम रायपुर एसएसपी ने सभी थानेदारों को आगामी चुनाव को देखते हुए निर्देश देकर शहर के गुंडा बदमाशों की परेड करवाने के निर्देश दिए थे। जिसके तहत कई थानेदारों ने अपने इलाके के चाकूबाज, गुंडे, पुराने अपराधी और बदमाशों की परेड करवाई। उन्हें सख्त हिदायत दी गई कि वो गैरकानूनी काम बंद कर शांति के साथ जीवनयापन करें। इसके अलावा कई बदमाशों पर प्रतिबंधात्मक धाराओं पर कार्रवाई की।