कबीरधाम जिले के कवर्धा स्थित रेंगाखार गांव में बुजुर्ग महिला की लाश पानी में तैरती हुए मिली है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची सिटी कोतवाली थाना पुलिस ने शव को पानी से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है। पुलिस परिजनों व ग्रामीणों से पूछताछ कर रही है।
मृतका का नाम दुखहलीन बाई कोसले (75 साल) और रेंगाखार गांव की रहने वाली थी। मृतका के बेटे ने बताया कि महिला रोज चारोटा भाजी तोड़ने सकरी नदी किनारे जाती थी। रविवार शाम भी महिला भाजी तोड़ने घर से निकली थी, लेकिन रात तक घर वापस नहीं आई। जिसके बाद बुजुर्ग महिला को खोजने परिजन निकले, लेकिन महिला का कहीं कुछ पता नहीं चल सका।