नक्सलियों की केंद्रीय कमेटी ने छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मिजोरम, राजस्थान और मध्य प्रदेश इन पांच राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव का बहिष्कार किया है। केंद्रीय कमेटी के प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट जारी कर कहा कि, देशभर में कांग्रेस कमजोर हो गई है। भाजपा पार्टी को भी मार भगाओ।
दरअसल, प्रवक्ता अभय ने प्रेस नोट में कहा कि छत्तीसगढ़ में जनता के लिए भाजपा पार्टी सबसे बड़ा खतरा बनी है। साम्राज्यवादी नीतियों पर अमल कर रही कांग्रेस पार्टी का कड़ा विरोध करो। जनता से वोट मांगने आने वाली पार्टियों को जनअदालत के कटघरे में खड़ा किया जाए। तेलंगाना में केसीआर के नेतृत्व वाली भारत राष्ट्र समिति को भी मार भगाया जाए।
कांकेर में भी फेंके पर्चे
नक्सलियों ने कांकेर जिले के भैसासुर गांव में भारी संख्या में पर्चे फेंके हैं। गांव में कई घरों के बाहर पर्चे को चिपकाए हैं, तो सड़क पर भी भारी संख्या में पर्चे मिले हैं। जिसमें नक्सलियों ने चुनाव बहिष्कार की बात लिखी है। गांव वालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। बताया जा रहा है कि मौके पर पुलिस पहुंची है। पर्चे को भी बरामद कर लिया गया है।
बस्तर के नेताओं को मिली सुरक्षा
विधानसभा चुनाव को देखते हुए बस्तर के दंतेवाड़ा, बीजापुर, कोंडागांव समेत अन्य जिलों के कुल 24 भाजपा नेताओं को सुरक्षा मिली है। चुनाव में इनकी सुरक्षा को देखते हुए केंद्र सरकार की तरफ से इन्हें ‘X’ श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। 31 दिसंबर तक जवान इनके साथ तैनात रहेंगे।
7 नवंबर को पहले चरण का चुनाव
बता दें कि 7 नवंबर को छत्तीसगढ़ के बस्तर में पहले चरण का चुनाव होना है। बस्तर के 7 जिलों के 12 विधानसभा सीटों पर मतदान होंगे। वर्तमान में इन सभी सीटों पर कांग्रेस का कब्जा है।