दिल्ली में BJP केंद्रीय चुनाव समिति की अहम बैठक:छत्तीसगढ़ से साव-रमन और ओपी चौधरी पहुंचे, टिकट और चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

- Advertisement -

दिल्ली की बैठक के बाद जल्द प्रत्याशियों की सूची जारी की जा सकती है। - Dainik Bhaskarछत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में रविवार को बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होगी। इस बैठक में खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शामिल हो सकते हैं।

इस बैठक में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ से प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव, पूर्व सीएम डॉक्टर रमन सिंह और ओपी चौधरी समेत कई नेता दिल्ली में हैं। शनिवार रात यह सभी नेता अलग-अलग गाड़ियों से एयरपोर्ट पहुंचे थे। मीडिया से कोई बातचीत नहीं की गई।

- Advertisement -

हालांकि पार्टी सूत्रों ने बताया कि दिल्ली में अब छत्तीसगढ़ के चुनावी माहौल को लेकर अंतिम दौर के बातचीत के बाद सभी नेता एक्शन में जुट जाएंगे।

दिल्ली की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल हो सकते हैं।
दिल्ली की बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया भी शामिल हो सकते हैं।

दिल्ली की बैठक में क्या होगा ?

केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में छत्तीसगढ़ के साथ-साथ राजस्थान और मध्य प्रदेश को लेकर भी चर्चा की जाएगी। छत्तीसगढ़ में 21 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान भारतीय जनता पार्टी कर चुकी है। 69 सीटों पर प्रत्याशी का ऐलान किया जाना है। जल्द ही यह सूची जारी की जाएगी।

इस बैठक में सूची के अलावा किस अंदाज में चुनाव लड़ना, किन मामलों पर फोकस करना, घोषणापत्र में किन मुद्दों को प्रमुखता से लाया जाएगा, किस जाति-वर्ग पर अधिक फोकस करना है। इस तरह की तमाम बातों पर चर्चा की जाएगी। लोकसभा चुनाव के लिए क्या एक्शन होगा यह भी भाजपा विधानसभा चुनाव के साथ ही प्लान कर रही है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -