कोरबा/बालको/ब्लैकआउट न्यूज़ (संतोष कुमार सारथी)प्रसव पीड़ा से जुझ रही पहाड़ी कोरवा महीला को डायल 112 के स्टॉफ द्वारा कांवर के सहारे उठा कर वाहन तक लाया गया, जिसके बाद डायल 112 के कर्मचारियो द्वारा उन्हे जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
मामला लेमरू थाना से आगे चिराईजुंझ (डोकरमना) का बताया जा रहा है जहां पहाड़ी कोरवा महीला अत्यधिक प्रसव पीड़ा से जुझ रही है, मामले की सुचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंचीं, दूरस्थ क्षेत्र होने के कारण घर तक वाहन का जा पाना संभव नहीं था, परिस्थितियों को देखते हुए मौके पर पहुंचे डायल 112 से आरक्षक 847 बसंत कुमार एवं चालक साहिल रात्रे ने पीड़िता पहाड़ी कोरवा महीला को कांवर के सहारे कंधे पर उठाया तथा वाहन तक का सफर तय करना शुरु किया। तत्पश्चात डायल 112 वाहन के ज़रिए पीड़िता को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया जहा उसका उपचार जारी है ।