टीएस सिंहदेव बोले- महिलाओं को 15 हजार देंगे:रामानुजगंज में डिप्टी सीएम ने कहा- सरकार बनते ही पहला काम कर्जमाफी का करेंगे

- Advertisement -

रामचंद्रपुर में डिप्टी सीएम को सुनते लोग।कांग्रेस के स्टार प्रचारक एवं छत्तीसगढ़ के डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने दीपावली के दिन रामानुजगंज एवं सामरी और प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्रों में चार जनसभाएं कीं। डिप्टी सीएम सिंहदेव ने कहा कि कांग्रेस की सरकार बनने के बाद गृह लक्ष्मी योजना के तहत महिलाओं को साल में एकमुश्त 15 हजार रुपये दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि सरकार बनते ही पहला काम किसानों की कर्जमाफी का होगा।

डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने रविवार को रामानुजगंज विधानसभा क्षेत्र के रामचंद्रपुर और महराजगंज, प्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के चलगली और सामरी विधानसभा क्षेत्र के चांदो में जनसभाओं को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने के बाद पांच साल किसानों, मजदूर, कर्मचारी सभी के हितों में काम किया है।

- Advertisement -
रामचंद्रपुर में डिप्टी सीएम को सुनते लोग।
रामचंद्रपुर में डिप्टी सीएम को सुनते लोग।

सिंहदेव ने पूछा- महिलाओं को मिलना चाहिए या नहीं

जनसभाओं में टीएस सिंहदेव ने महिलाओं से पूछा कि कांग्रेस की सरकार बनने पर हम गृ हलक्ष्मी योजना शुरू करेंगे। इसमें महिलाओं को 15 हजार रुपये देगी। यह पैसा महिलाओं को मिलना चाहिए या नहीं। महिलाओं ने इस पर जवाब दिया, मिलना चाहिए।

कांग्रेस सरकार की गृह लक्ष्मी योजना की घोषणा रविवार को ही की गई है। यह पहले कांग्रेस के घोषणापत्र में नहीं था। टीएस सिंहदेव ने घोषणापत्र एवं पांच सालों की उपलब्धियों के अलावे जनसभाओं में इस योजना पर खासा जोर दिया।

हेलीकाप्टर से पहुंचे तो युवाओं ने इस तरह किया स्वागत।
- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -