छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में हार के बाद कांग्रेस में मंथन का शनिवार को दूसरा दिन है। राजीव भवन में बैठक कर हार की समीक्षा की जाएगी। सभी नेताओं से उनके क्षेत्र में हुई हार की वजह जानी जाएगी। नेताओं से उनकी शिकायत, समस्या समेत सभी मुद्दों पर चर्चा होगी। लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बैठक को काफी अहम माना जा रहा है।
सुबह 11 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी के संयुक्त महामंत्री और सचिव बैठक लेंगे। दोपहर 12.30 बजे विधानसभा चुनाव 2023 में टिकट नहीं मिलने वाले पूर्व विधायकों के साथ चर्चा होगी। दोपहर 2 बजे प्रदेश मोर्चा, संगठन, प्रकोष्ठ विभाग के अ
22 दिसंबर को हुई थी कार्यसमिति की बैठक
इससे पहले 22 दिसंबर को कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक हुई थी। बैठक में प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा, पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व सीएम भूपेश बघेल समेत पूर्व मंत्री, नए विधायक भी शामिल हुए।
ध्यक्षों से बातचीत होगी। फिर दोपहर 3.30 बजे सभी जिला और शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्षों की बैठक रखी गई है।