गुल्लक में जमा पैसों से खरीदा नामांकन फॉर्म:समोसा बेचने वाले निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली बोले- विधायक का वेतन जनसेवा में लगाऊंगा

- Advertisement -

कवर्धा विधानसभा सीट से निर्दलीय चुनाव लड़ने के लिए उम्मीदवार अजय पाली (45) गुल्लक में जमा पैसों से नामांकन फॉर्म खरीदा। पेशे से अजय ठेले पर समोसा बेचने का काम करते हैं। पिछले कई सालों से चुनाव भी लड़ते आ रहे हैं। उनका कहना है विधायक का वेतन जनसेवा में लगाऊंगा।

जानकारी के मुताबिक, जब अजय दोनों हाथों में गुल्लक लेकर कलेक्ट्रेट परिसर पहुंचे तो अधिकारियों ने उनसे खुद सिक्के गिनकर लाने को कहा। परिसर के बाहर ही अपने दोनों गुल्लक तोड़कर चिल्हर पैसे और छोटे नोट गिनकर 10 हजार रुपए जुटाए, फिर नामांकन फॉर्म खरीदा।

- Advertisement -
गुल्लक तोड़कर चिल्लर पैसे गिनता निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली।
गुल्लक तोड़कर चिल्लर पैसे गिनता निर्दलीय प्रत्याशी अजय पाली।

5 साल में गुल्लक में इकठ्ठा किए 10 हजार

अजय पाली के मुताबिक उनमें चुनाव लड़ने का जुनून सवार है। 2008 से विधानसभा, लोकसभा और नगरी निकाय चुनाव लड़ रहा हूं। अपने दोनों गुल्लक में साल 2018 से 2023 तक रोजाना राशि जमा करता था। राशि जमा करने में बच्चों ने भी मदद की। अब किसी दिन अपना नामांकन दाखिल करूंगा।

गुल्लक लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जाता अजय पाली।
गुल्लक लेकर कलेक्ट्रेट परिसर में जाता अजय पाली।

विधायक का वेतन जनसेवा में लगाऊंगा

उसने बताया कि जनसेवा करना चाहता हूं। गरीबों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहना चाहता हूं। अन्य पार्टियों के नेताओं से लोग मुलाकात तक नहीं पाते हैं। लेकिन मुझसे सभी लोग आसानी से मिल सकते हैं। मैं गांव घर में मिल जाउंगा। विधायक के रूप में मिलने वाला वेतन का एक रुपए भी अपने लिए खर्च नहीं करूंगा। पूरा पैसा जनसेवा में लगाऊंगा।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -