कोहड़िया नहर में डूबे छात्र की तलाश हुई शुरू, मौके पर पहुंची पुलिस

- Advertisement -

कोरबा ( संतोष कुमार सारथी)जिले के कोहड़िया स्थित में नहाने पहुंचे एक 17 वर्षीय छात्र गुरुवार को नहर की गहराइयों में समा गया है, जिसके बाद से लापता छात्र की तलाश जारी है। घटना की सूचना मिलते ही परिजनों में शोक की लहर दौड़ पड़ी है। शुक्रवार की सुबह अविनाश अपने दोस्तों के साथ नहाने पहुंचा हुआ था, नहाने के लिए पानी में छलांग लगाने के बाद नहर के तेज बहाव में वह बह गया, जिसके बाद से ही लापता अविनाश की तलाश जारी है। परिजनों ने कई घंटों तक पुलिस और रेस्क्यू टीम के न पहुंचने पर नाराजगी भी जाहिर की है।

*शुरू हुआ खोजबीन कार्य*

- Advertisement -

शाम 5 बजे के क़रीब आखिरकार नहर में बहे छात्र की तलाश की प्रक्रिया प्रारंभ की गई, डीडीआरएफ एवं पुलिस की टिम घटनास्थल पर पहुंच खोजबीन का प्रयास कर रही है, नहर की गहराई और बहाव तेज होने के कारण रेस्क्यू में परेशानी बताई जा रही है। बहर हाल खोजबीन का कार्य जारी है।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -