दुर्ग जिले के भिलाई-3 थाना क्षेत्र में एक युवक का फिल्मी अंदाज में अपहरण कर लिया गया। आरोपियों ने पहले युवक को क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर उसके घर के बाहर बुलाया। जैसे ही वो घर से बाहर निकला, उसे जबरदस्ती कार में बिठाकर अपने साथ ले गए। शिकायत मिलते ही भिलाई 3 पुलिस एक्टिव हुई और 3 घंटे के अंदर किडनैपर्स को रायपुर से गिरफ्तार कर लिया।
भिलाई 3 थाना प्रभारी मनीष शर्मा ने बताया कि पद्मनगर की रहने वाली तोषी गोस्वामी ने अपने पति के किडनैपिंग की शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि उसके पति सागर भारती गोस्वामी बिजनेस ट्रेडिंग करते हैं। 31 अक्टूबर की रात सागर अपनी कार से घर पहुंचे।
इसी दौरान वसुंधरा नगर भिलाई तीन निवासी हितेश उर्फ बंटी साहू और उसके तीन दोस्त दूसरी कार में आए। सागर को फोन कर क्राइम ब्रांच के नाम पर घर से बाहर बुलाया। जैसे ही सागर घर से बाहर आया हितेश और उसके साथियों ने सागर पर हमला बोल दिया।
उन लोगों ने सागर को बुरी तरह मारा-पीटा और उसके बाद उसे कार में बिठाकर मारते हुए अपने साथ ले गए। सागर के चीखने की आवाज सुनकर उसकी पत्नी घर से बाहर निकली, तो उसने देखा कि उसके पति को कुछ लोग जबरदस्ती कार में लेकर जा रहे हैं। तोषी अपने पति सागर को बचाने के लिए कार के पीछे दौड़ी। आरोपी कार को पहले सीधा ले गए, लेकिन आगे रास्ता बंद देखकर कार वापस मोड़कर सागर के घर के सामने से निकलने लगे।
इस दौरान सागर की पत्नी और आसपास के कुछ लोग कार की ओर दौड़े, लेकिन अपहरणकर्ता उन्हें कार से कुचलने की कोशिश करते हुए मौके से भाग गए। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई।
3 घंटे के अंदर आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने तुरंत सागर की पत्नी से सागर और बंटी साहू दोनों का नंबर लिया और उन्हें साइबर सेल से ट्रैक करवाया। इसमें सागर का फोन बंद बता रहा था, लेकिन बंटी की लोकेशन रायपुर के तेलीबांधा तालाब के पास मिली। भिलाई तीन टीआई मनीष शर्मा अपनी टीम के साथ तुरंत रायपुर रवाना हुए।
तेलीबांधा क्षेत्र के रिंग रोड पर आरोपियों ने सागर को बंधक बनाकर कार में बिठाकर रखा हुआ था। आरोपी पुलिस को आता देख कार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने सागर भारती गोस्वामी को सुरक्षित वहां से भिलाई तीन पहुंचाया। पुलिस ने एक आरोपी बंटी साहू को गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन बाकी के आरोपी अभी भी फरार हैं, जिनकी तलाश जारी है।