कोरबा 29 अक्टूबर 2023/आज प्रातः कलेक्टोरेट परिसर में स्थित ईव्हीएम वेयर हाउस में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री सौरभ कुमार ने ईव्हीएम मशीन, व्ही.व्ही.पेैट, मशीन के कमीशनिंग प्रक्रिया का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर ने ईव्हीएम मशीनों को सुरक्षित रखने हेतु एहतियात बरतने, आईटी कॉलेज के स्ट्रांग रूम में सभी आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री सीमा पात्रे, डिप्टी कलेक्टर श्री सरोज महिलांगे सहित निर्वाचन विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
- Advertisement -