इजराइल ने जवाबी हमले में हमास के 400 लड़ाके मारे:भारत अपने स्टूडेंट्स को निकालेगा, थाइलैंड के 11 नागरिक हमास की गिरफ्त में

- Advertisement -

हमास और इजराइल के बीच शनिवार को शुरू हुई जंग दूसरे दिन भी जारी है। इजराइल ने कहा है कि रविवार को जंग में उसके 30 सैनिक मारे गए हैं। इजराइल की डिफेंस मिनिस्ट्री ने बताया है कि उनकी कार्रवाई में अब तक हमास के 400 लड़ाके मारे गए हैं और कई को पकड़ लिया है। ​​​​​​

वहीं, भारत की विदेश राज्य मंत्री मीनाक्षी लेखी ने कहा कि सरकार इजराइल में फंसे भारतीय छात्रों को वापस लाने की पूरी कोशिश कर रही है। दरअसल, हमास ने इजराइल में मौजूद दूसरे देशों के नागरिकों को भी कब्जे में लेना शुरू कर दिया है। वहां थाइलैंड के 2 नागरिकों की मौत हो गई है। थाईलैंड के प्रधानमंत्री ने बताया है कि उनके 11 नागरिकों हमास के कब्जे में है।

- Advertisement -
तस्वीर हमास के कब्जे में लिए गए थाईलैंड के नागरिकों की है।
तस्वीर हमास के कब्जे में लिए गए थाईलैंड के नागरिकों की है।

हमास की तरफ से शनिवार सुबह दागे गए 5 हजार रॉकेट में मरने वालों की तादाद 350 हो गई है। जंग में 313 फिलिस्तीनी भी मारे गए हैं। इजराइल में 1,864 और फिलिस्तीन में 1700 से ज्यादा लोग घायल हैं। हमास ने इजराइल के अश्कलोन अस्पताल पर भी रॉकेट दागे हैं।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -