बीजापुर जिले में सोमवार को 2 अलग-अलग नक्सल वारदात हुई। दंतेवाड़ा-बीजापुर बॉर्डर में हुई मुठभेड़ में जवानों ने एक नक्सली को मार गिराया है। वहीं, बीजापुर जिले में ही नक्सलियों ने आरक्षक के बड़े भाई की अपहरण के बाद हत्या कर दी है।
जानकारी के मुताबिक, 10 मार्च को किरंदुल थाना क्षेत्र के पुरंगेल और पीडिया के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिस पर डीआरजी, बस्तर फाइटर्स, दंतेवाड़ा-बीजापुर-सुकमा की स्पेशल टास्क फोर्स (STF), सीआरपीएफ और कोबरा बटालियन की संयुक्त टीम सर्चिंग पर निकली थी।
घात लगाए बैठे नक्सलियों ने की फायरिंग
आज 11 मार्च को घात लगाए बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर फायरिंग शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में दंतेवाड़ा पुलिस ने भी गोलीबारी की। बाद में सर्चिंग के दौरान एक पुरुष माओवादी का शव मिला है। जिसकी पहचान की जा रही है। पुलिस ने भारी मात्रा में गोला बारूद और दैनिक उपयोग की सामग्री जब्त किया है। फिलहाल क्षेत्र में सर्चिंग अभियान जारी है।