रायपुर/ब्लैकआउट न्यूज़ -अजीज पब्लिक स्कूल मोवा,रायपुर में पांचवें एनुअल डे सेलिब्रेशन “इंद्रधनुष”(कलर्स ऑफ़ लाइफ) का आयोजन दिनांक 20 दिसंबर 2023 को शहीद स्मारक भवन में किया गया था । बच्चों ने सेव गर्ल चाइल्ड, सेव वाटर, सेव एनवायरनमेंट की थीम पर डांस नाटक एवं गानों की एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। हर परफॉर्मेंस पर उक्त विषयों को लेकर मैसेज देखने को मिला। एनुअल डे की शुरुआत सरस्वती वंदना से की गई, देश की एकता एवं विकास के लिए दुआ भी प्रस्तुत की गई । नर्सरी से लेकर कक्षा दसवीं तक के विद्यार्थियों ने विभिन्न कला विधाओं में शानदार प्रस्तुतियां देकर अतिथियों एवं दर्शकों का मन जीत लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री आरिफ शेख (पुलिस महानिरीक्षक) थे, विशिष्ट अतिथि छत्तीसगढ़ के प्रसिद्ध शायर श्री रौनक जमाल थे । अंत में डायरेक्टर श्रीमती शबनम अल्वी ने आभार व्यक्त किया।
- Advertisement -