अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महिला स्वयंसेवी कार्यकर्ता शुभांजलि अवार्ड”से हुए सम्मानित

- Advertisement -

कोरबा । संकल्प महिला मंडल, हसदेव ताप विद्युत गृह, कोरबा पश्चिम द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में सामाजिक क्षेत्र से जुड़ी महिला स्वयंसेवियों को प्रेरित एवं प्रोत्साहित करने की दिशा में एक अभिनव पहल करते हुए “शुभांजलि अवार्ड” की शुरुआत की गई ।

इस अवसर पर क्लब की अध्यक्षा – श्रीमती निहारिका शर्मा द्वारा महिला मण्डल की सह-सचिव श्रीमती स्मिता करकरे को मां सर्वमंगला वनवासी कल्याण छात्रावास एवं विभिन्न समाज सेवी प्रकल्पों में उनके अहम योगदान के लिए प्रथम शुभांजली अवॉर्ड देकर सम्मानित किया गया । अपने उदबोधन में श्रीमती निहारिका शर्मा ने अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि समाज में महिलाओं की हिस्सेदारी को बढ़ावा देने एवं उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता के प्रचार-प्रसार हेतु हर साल 8 मार्च को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जाता हैं । इस दिशा में समाज सेवा के क्षेत्र में महिलाओं के योगदान को अधिकाधिक बढ़ावा देने के उद्देश्य से संकल्प महिला मंडल द्वारा “शुभांजलि पुरस्कार” की शुरुआत की गई हैं ।

- Advertisement -
Latest news
- Advertisement -
Related news
- Advertisement -